कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिये बड़ा दाव खेल दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एलान किया कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को न्यूनतम आय के हिसाब से पैसा दिया जायेगा। राहुल ने कहा कि जिन परिवारों की 12000 रूपये से कम इन्कम है उन परिवारों को साल में 72 हजार रूपया दिया जायेगा।
राहुल का मतलब है जिन परिवारों की इन्कम 12 हजार रुपये से कम है उसे 12 हजार रूपये तक पहुंचाया जायेगा। लोकसभा चुनावों को देखते हुये कांग्रेस ने ये बड़ा दाव खेला है। राहुल ने घोषणा करते हुये कहा कि देश के पीएम अमीरों के पीएम हैं, हम ऐसा नहीं करेंगे। हम दो भारत नहीं बनने देंगे। राहुल ने कहा कि इससे देश के 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा और देश से गरीबी दूर होगी।
कांग्रेस ने अभी घोषणा पत्र जारी करना है लेकिन उससे पहले ही न्यूनतम आय का बड़ा एलान किया है। देखना होगा बीजेपी अब इसको कैसे लेती है और वो इसको लेकर क्या घोषणा करती है।
दरअसल पीछली बार बीजेपी की ओर से कहा गया था कि काला धन का इतना पैसा है अगर वो आ जाता है तो सभी के खाते में 15-15 लाख रूपये आ सकते हैं। जिसको लेकर देश में कई बार बहस हो चुकी है। जिस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि वो तो जुमला था। ़
बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान को लेकर भी देश में काफी वार – पलटवार हुआ था। अब कांग्रेस कह रही है कि हमारा ये वादा जुमला नहीं है। देखना होगा कांग्रेस के इस बड़े एलान के बाद देश की गरीब जनता क्या कांग्रेस पर भरोसा कर वोट देती है या फिर नहीं।