सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया है। सपना ने कहा कि उनकी कोई राज बब्बर से मुलाक़ात नहीं हुई। सपना ने कहा कि भविष्य में कांग्रेस में जाने की इच्छा नहींं। सपना ने कहा ‘मीडिया में आयी तस्वीरें पुराणी हैं, मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। मेरा कांग्रेस के लिए प्रचार करने का कोई इरादा नहीं है।’
इससे पहले खबर ये थी…..
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अब राजनीति पारी खेलने जा रही हैं। सपना चौधरी ने दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में राज बब्बर के निवास पर सपना चौधरी ने विधिवत रूप से कांग्रेस को ज्वाइन किया। सपना के बारे में जो चर्चा है वो ये कि सपना मथुरा से हेमा मालिनी के सामने चुनाव लड़ सकती हैं।
सपना चौधरी के कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। सपना एक बार दिल्ली में सोनिया गांधी से भी मिली थी, हालांकि उस समय सपना ने कहा था कि अभी वो पार्टी ज्वाइन नहीं कर रही हैं जब करेंगी तो बतायेंगी। चर्चा उसके बाद भी चलती रही, कुछ दिन पहले ही सपना ने फिर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।
दरअसल सपना चौधरी काफी समय से राजनीति मेंं दिलचस्पी ले रही थी। सपना के कांग्रेस में ही जाने की चर्चा थी। कांग्रेस की ओर से सपना चौधरी को उतरप्रदेश की मथुरा सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है। हालांकि सपना के लिये आसान नहीं होगा अगर वो मथुरा से चुनाव लड़ती हैं तो, क्योंकि मथुरा से हेमा मालिनी मौजूदा सांसद हैं और इस बार भी बीजेपी ने हेमा मालिनी को मथुरा से ही टिकट दिया है।
सपना चौधरी करीब दो साल पहले बिग बॉस में जाने के बाद चर्चा में आई थी। हालांकि उससे पहले भी सपना चौधरी के हरियाणा और उतर प्रदेश में चर्चे थे लेकिन बिग बॉस में जाने के बाद तो पूरा भारत सपना चौधरी को जानने लगा। बिग बॉस के बाद सपना स्टार बन गई। सपना ने फिल्मों में भी काम किया।
सपना चौधरी अपने अलग डांस की वजह से जानी जाती हैं। सपना चौधरी जहां भी शो के लिये जाती हैं वहां भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। देखना होगा कि सपना को नेता के तौर पर जनता पसंद करती है या नहीं। खैर ये तो तभी पता चलेगा जब वो चुनाव लड़ेंगी।