सपना चौधरी ने आज मीडिया के सामने कहा कि उसने कांग्रेस ज्वाइन नहीं की है। उनके पुराने फोटो वायरल हो रहे हैं। वहीं इसके जवाब में कांग्रेस ने दावा कि सपना चौधरी झूठ बोल रही हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेंद्र राठी ने फोटो जारी कर बताया कि सपना चौधरी ने कांग्रेस का दामन थामा है। राठी ने कांग्रेस पार्टी के लेटर हेड का एक फोटो जारी किया है जिसमें सपना चौधरी के पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेंद्र राठी ने आगे कहा कि ‘शनिवार को सपना आईं थीं और उन्होंने पार्टी की सदस्यता का फॉर्म भी भरा था।’ राठी ने कहा कि ‘फॉर्म पर उनके हस्ताक्षर भी हैं। सपना चौधरी के साथ उनकी बहन ने भी शनिवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। हमारे पास दोनों की सदस्यता वाले फॉर्म हैं।’
कांग्रेस का दावा है कि सपना अपनी बहन के साथ आई और सदस्यता का फॉर्म भरा वहीं सपना कह रही है कि उन्होनें कांग्रेस ज्वाइन नहीं की। अगर ऐसा है तो फिर झूठ कौन बोल रहा है। मेंबरशिप फॉर्म में सपना चौधरी की तस्वीर और हस्ताक्षर हैं। इस फॉर्म में सपना चौधरी के दस्तखत भी हैं और तारीख भी 23 मार्च लिखी है। अब सवाल ये है कि सपना की मेंबरशिप का फॉर्म झूठा है या सपना चौधरी झूठ बोल रही हैं।
इससे पहले आज सपना चौधरी ने कहा कि उसने कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की। मैं कलाकार हूं और चुनाव लड़ने की मेरी कोई मंशा नहीं। सपना ने कहा कि हां प्रियंका से मिली थी लेकिन राजबब्बर से मैंने मुलाकात नहीं की। यहां सवाल ये भी पैदा होता है कि सपना जिस फोटो में साईन करती दिखाई दे रही हैं वो कौनसा फॉर्म है।
कौन झूठ बोल रहा है……कांग्रेस या फिर सपना
दरअसल शनिवार को कुछ फोटो के साथ खबर वायरल हुई कि सपना चौधरी ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। खबर में ये भी कहा गया कि सपना मथुरा से हेमा मालिनी के सामने चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं जब कांग्रेस की ओर से लिस्ट जारी की गई तो मथुरा से किसी और को टिकट दिया गया। ये लिस्ट शानिवार रात को आई तो रविवार को सपना मीडिया के सामने आई और कहा कि वो कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हैं।
खैर वक्त के साथ पता चल जायेगा कि झूठ कौन बोल रहा है। दाल में कुछ काला जरूर है। सपना अगर कुछ दिन पहले ही प्रियंका गांधी से मिली हैं उससे पहले भी वो कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिल चुकी हैं तो फिर मामला क्या था। मतलब किस मसले को लेकर वो मिल रही थी।
चर्चा ये भी है कि सपना बीजेपी नेताओं के संपर्क में भी है। शायद बीजेपी की ओर से ऑफर कांग्रेस से बड़ा हो इसलिये सपना ऐसा कर रही हैं। वहीं खबर ये भी है कि सपना के साथी सिंगर का कहना है कि सपना को कई पार्टियों का ऑफर है। वो राजनीति में तो जायेंगी लेकिन किस पार्टी के साथ ये अभी नहीं कहा जा सकता। हालांकि सपना राजनीति में जाने के लिये अब मना कर रही हैं।