कांग्रेस और बीजेपी ने शुक्रवार रात को लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 7वीं लिस्ट में 35 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। वहीं भाजपा ने दूसरी सूची में 36 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया। भाजपा ने प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने इस बार राज बब्बर को मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से उम्मीदवार बनाया है। वहीं मुरादाबाद से शायर इमरान प्रतापगढ़ी चुनाव लड़ेंगे। रेणुका चौधरी को तेलंगाना की खम्मम से उम्मीदवार बनाया गया है। फतेहपुर सीकरी में राज बब्बर के खिलाफ भाजपा से राजकुमार चहल मैदान में हैं।
कांग्रेस की लिस्ट इस प्रकार है…….
बीजेपी की लिस्ट …….
कांग्रेस अब तक 181, जबकि भाजपा 220 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है। बीजेपी शनिवार को एक और लिस्ट जारी कर सकती है। इसमें झारखंड, गुजरात, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, गोवा और मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जायेगा।