हरियाणा में कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में जाने की ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि जल्द कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे भव्य बिश्नोई को हिसार से लोकसभा का चुनाव लड़वाना चाहते हैं इसलिये वो बीजेपी में जा रहे हैं।
वहीं कहा जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान सभी बड़े चेहरों को चुनाव लड़वाना चाहता है। कुलदीप खुद नहीं बल्कि बेटे को चुनाव लड़वाना चाहते हैं। हालांकि इस वायरल खबर में अभी दम नजर नहीं आ रहा है। कुलदीप बिश्नोई ने खुद इस खबर का खंडन किया है। होली के दिन कुलदीप बिश्नोई आदमपुर मेें ते और परिवार के साथ वहां लोगों से होली खेल रहे थे। जब उनसे इस बारे मेें सवाल किया गया तो उन्होनें कहा कि ये विरोधियों की चाल है।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वो कांग्रेस प्रवृति के लोग हैं। ना तो बीजेपी ने उन्हें अप्रोच किया और ना ही उन्होनें बीजेपी को। कुलदीप ने कहा कि वो कोर्डिनेशन कमेटी में इसलिये नहीं गये क्योंकि वो बिमार थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान फैसला करेगी कि उन्हें या भव्य को हिसार से चुनाव लड़ना है। तो कुल मिलाकर सोशल मीडिया में चल रही ये खबर झूठ साबित होती है।