हिसार जिले के बालसमंद गांव में 18 महीने के बच्चे नदीम को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सेना, एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन ने मिलकर इस पूरे ऑपरेशन को कामयाब किया। 48 घंटे के बाद बच्चे नदीम को सुरक्षित बाहर निकाल कर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लेजाया गया।
टास्क बड़ा मुश्किल था लेकिन जिस मेहनत के साथ सेना और एनडीआरएफ ने काम किया वो काबिले तारीफ है। प्रशासन को जैसे ही पता चला तो जो भी साधन जुटाये जा सकते थे वो जुटाये गये। सेना और एनडीआरएफ को बुलाया गया। बोरवेल के साथ लगती जमीन पर एक 60 फीट से ज्यादा का गड्ढा खोदा गया, उसके बाद टनल बनाकर बच्चे को बाहर निकाला गया।
नदीम को बाहर निकालने के बाद सेना और एनडीआरएफ की टीम ने नदीम के परिवार के साथ होली खेली। वहीं परिवार वालों ने भी सेना और एनडीआरएफ के सदस्यों के साथ होली खेल खुशी का इजहार किया। नदीम के परिवार ने प्रशासन के साथ साथ सेना और एनडीआरएफ के सदस्यों का धन्यवाद किया।
जिला उपायुक्त के अलावा जिला के कई बड़े अफसर भी मौके पर मौजूद रहे। अवैध बोरवेल के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में जिला उपायुक्त अशोक मीणा ने कहा की है सरासर सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का उल्लंघन है और इस मामले में डीडीआर दर्ज कर दी गई है। नियम अनुसार जो भी धाराएं होंगी उन्हें लगाते हुए कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जिला उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार के अवैध बोरवेल को चिन्हित करते हुए उन पर भी कड़ाई से संज्ञान लिया जाएगा।
Report By- रुद्रा राजेश कुण्डू, हिसार