समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला किया है। रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘हमारे देश के अर्धसैनिक बल सरकार से दुखी हैं। वोट के लिये जवान मार दिये गये।’ रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘जम्मू से श्रीनगर जवानों को सामान्य बसों में भेज दिया गया। रास्ते में कोई चैकिंग नहीं थी। ये एक साजिश थी।’ रामगोपाल ने कहा कि ‘अब नहीं कहना चाहता, जब सरकार बदलेगी इसकी जांच होगी, तब बड़े – बड़े लोग फंसेंगे।’
रामगोपाल यादव का सरकार पर ये सीधा सीधा हमला है कि बीजेपी सरकार ने वोट लेने के लिये ये साजिश रची और पुलवामा हमला हुआ। इससे पहले हालांकि विपक्ष के कई नेताओं ने पुलवामा हमले को लेकर इंटेलीजेंस फेल्योर का सवाल तो उठाया और साथ ही पाकिस्तान के बालाकोट पर भारत के हमले को लेकर भी सवाल उठाये गये। सबूत तक मांगे गये लेकिन सीधा किसी ने भी ये आरोप नहीं लगाया कि सरकार ने वोट के लिये पुलवामा का अटैक करवाया।
दरअसल चुनाव का मौसम है ऐसे में नेता खुल कर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ना सिर्फ मुद्दों को लेकर बल्कि व्यक्तिगत हमला भी एक दूसरे पर किया जा रहा है। रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी के नेता हैं, उतरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई हैं। यूपी में पिछली बार बीजेपी ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी। इस बार बीजेपी का सामना करने के लिये और उसे हराने के लिये सपा और बसपा मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी में सपा और बसपा का मुकाबला बीजेपी से माना जा रहा है हालांकि प्रियंका गांधी के यूपी में लगातार प्रचार करने से कहीं कहीं पर मुकाबला तिकोना भी नजर आ रहा है।