जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल सुप्रीमों प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की। ये मुलाकात सिरसा के रानियां हलके के बालासर गांव में बादल परिवार के फार्म हाऊस पर हुई। इस मुलाकात को हालांकि होली के मौके पर शुभकामनाएं देने और हाल चाल जानने के लिये कहा जा रहा है लेकिन इस मुलाकात के मायने और भी हैं। लोकसभा का चुनाव है, अकाली दल ने भी हरियाणा में चुनाव लड़ने का एलान कर रखा है। ऐसे में मुलाकात में हरियाणा के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई है।
हरियाणा में भी पंजाब की तरह हालांकि अकाली दल की बीजेपी के साथ समझौते को लेकर बातचीत चल रही है। अकाली दल चाहता है कि हरियाणा में बीजेपी के साथ समझौता हो। वहीं बीजेपी ने एलान कर दिया है कि बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इस सब को देखते हुये जननायक जनता पार्टी की कोशिश रहेगी कि अगर अकाली दल का साथ मिल जाये तो सिख बाहुल्य क्षेत्र में थोड़ी मजबूती मिल सकती है।
हरियाणा में जेजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर भी बातचीत जारी है लेकिन अभी किसी नतीजे पर बात नहीं पहुंची है। दरअसल आम आदमी पार्टी चाहती थी कि हरियाणा में जेजेपी, कांग्रेस और आप तीनों मिल कर चुनाव लड़ें लेकिन कांग्रेस और जेजेपी को ये फार्मूला मंजूर नहीं।
दिग्विजय चौटाला और प्रकाश सिंह बादल की मुलाकात के बाद दिग्विजय चौटाला ने बताया कि उनके दादा प्रकाश सिंह बादल ने उन्हें राजनीति में संघर्ष करने को तैयार रहने को कहा है और दुष्यंत चौटाला की कामयाबी के लिए आशीर्वाद दिया है। दिग्विजय ने बताया कि वे बादल फार्म हाउस पर लगभग दो घंटे तक रुके और दादा जी ने उनसे कई विषयों पर विस्तार से बातें की। प्रकाश सिंह बादल ने अपने राजनीतिक अनुभव और कुछ किस्से भी सांझा किए जिनमें सार्वजनिक जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सीख छिपी थी।