Breaking News
Home / हरियाणा / टोहाना में इनेलो,कांग्रेस को झटका, कई परिवार बीजेपी में शामिल

टोहाना में इनेलो,कांग्रेस को झटका, कई परिवार बीजेपी में शामिल

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान 12 मई हो होगा। चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से रणनीति पर विचार किया जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने कहा है कि वो हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। वहीं चुनावी मौसम में टोहाना हल्के में इनेलो और दूसरी पार्टियों को बड़ा झटका लगा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला की उपस्थिति में कई परिवार भाजपा में शामिल हो गए हैं ।
फतेहाबाद जिले के गांव धरसुला कलां गावँ में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व युवा इनेलो प्रधान और पूर्व ब्लॉक समिति मेम्बर नानू राम शर्मा अपने दर्जनों साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए। इसके अलावा उनके साथ कर्ता राम, नन्ना राम, सुरेंदर शर्मा, निर्मल सिंह बाल्मीकि, अशनन्द नम्बरदार, धर्मबीर शर्मा, सतबीर बाल्मीकि, किशनलाल, रलधु राम बाल्मीकि, सुभकरण नैन, माहावीर शर्मा, बलबीर शर्मा, अमित शर्मा, प्रदीप शर्मा, महेंद्र सिंह, बलवान शर्मा, लखवीरन्द्र सिंह बाल्मीकि अपने सभी बाल्मीकि परिवार सहित, रामपाल शर्मा, सतबीर सिंह, तहसील, गोगी पुनिया, रामपाल धीमान ओर राजा कुलां सहित सभी अपने परिवारों सहित भाजपा में शामिल हुए । इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला  ने सभी का पार्टी में आने पर स्वागत किया।
इसके अलावा गावँ  धारसूल खुर्द में  भी इनेलो व कांग्रेस को लगा बड़ा झटका है । यहां भी कई परिवार भाजपा में शामिल हुए । पूर्व सरपंच रामस्वरूप के अलावा राम कुमार, पूर्व पंच सुखबीर सिंह, राजू ग्रेवाल, शेरा राम , अनूप कुमार, कृष्ण वाल्मीकि, नन्ना राम, ब्लू राम, देव कुमार, शमशेर, सुरजीत पुनिया, सरवन मिस्त्री, बलकार, गुरदयाल सिंह अपने परिवारों के साथ इनेलो और कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए।
वहीं इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया कि बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है और ऐसे में बीजेपी हरियाणा में पिछले चुनाव से बेहतर परिणाम लायेगी।

About admin

Check Also

सावधान :कोरोना की तीसरी लहर शुरू, WHO का ऐलान; डेल्टा वैरिएंट की वजह से भारत भी इसके करीब

दिल्ली (रफतार न्यूज ब्यूरो) : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने दुनिया में थर्ड वेव शुरू होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');