जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने अपने चुनाव चिन्ह के अनुसार चप्पलें खरीदने की शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में पंचकूला में जननायक जनता पार्टी के नेता चप्पलों की दुकान पर पहुंचे और वहां से चप्पलें खरीदी। जेजेपी के पंचकूला जिले के शहरी प्रधान ओ पी सिहाग ने चप्पलें खरीदने के बाद कहा कि पार्टी को जो चुनाव चिन्ह मिला है वो आम आदमी के जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
ओ पी सिहाग ने कहा कि चप्पल चुनाव निशान एक सीधा-साधा सा दिखने वाला और आम आदमी से संबंधित निशान है। इसे आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े लोग भी पहनते हैं। सिहाग के मुताबिक चप्पल आम इंसान से जुड़ा हुआ चुनाव निशान है। वहीं सिहाग ने पार्टी को मिले चुनाव निशान पर विरोधियों की ओर से तंज कसने का जवाब देते हुये कहा कि ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है।
दरअसल कुछ दिन पहले ही जननायक जनता पार्टी को चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा की सभी 10 सीटों के लिये चप्पल का निशान मिला है। जिसको लेकर पार्टी के नेताओं ने कहा कि ये निशान चौधरी देवीलाल के खड़ाऊं के तौर पर आशिर्वाद मिला है।
Report By- Umang Sheoran