हरियाणा में जिन उम्मीदवारों की ग्रुप-डी में सिलेक्शन होने के बावजूद ज्वाइनिंग नही हुई, वो उम्मीदवार लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों की संख्या 1972 है जो पंचकूला में पिछले करीब 20 दिन से धरने पर बैठे हैं। इन लोगों ने मंगलवार को पंचकूला के डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द ज्वाइनिंग की मांग की है।
इन लोगों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि सरकार इस मामले में हाइकोर्ट में अच्छे से पैरवी करे ताकि इनको जल्द जवाइनिंग मिल सके। इन उम्मीदवारों के नुमाइंदे रवि चौहान ने कहा कि सरकार जल्द ज्वाइनिंग करवाये नहीं तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।
दरअसल इससे पहले भी ये लोग कई बार सरकार के मंत्रियों से मिल चुके हैं। इन लोगों ने मुख्यमंत्री से भी मिलकर मांग की थी लेकिन इनका कहना है कि सरकार की ओर से आज तक इनको कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।