लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने सोमवार को पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। पांचवी लिस्ट में 56 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। कांग्रेस इससे पहले 4 लिस्टों में 81 नामों का एलान कर चुकी है। अब तक कुल मिलाकर कांग्रेस 137 उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है। पांचवी लिस्ट में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी को तीसरी बार बंगाल के जांगीपुर से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में 23 राज्यों में 354 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है। कई राज्यों मे सीटों के बटवारे को लेकर कांग्रेस का गठबंधन नहीं कर पाई। कांग्रेस इस बार सीटों के मामले में अपनी बात पर अडिग रही जिसकी वजह से कई राज्यों में किसी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हो पाया।
कांग्रेस जिन राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है उनमें हरियाणा, यूपी, बंगाल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, केरल, असम, तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उतराखंड, गोवा और हिमाचल शामिल है। कांग्रेस की उतरप्रदेश में सपा और बसपा से बात नहीं बन पाई वहीं बंगाल में सीटों को लेकर वामदलों से भी समझौता नहीं हो पाया।
कांग्रेस करीब 65 प्रतिशत सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी वहीं बाकि 7 राज्यों में कांग्रेस ने क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया है। कई और राज्यों में कांग्रेस का गठबंधन हो सकता था लेकिन सीटों के बटवारे को लेकर कहीं ना कहीं कांग्रेस इस बार पीेछे हटने के मूड में नहीं है।