लोकसभा चुनाव में दो नारे चल रहे हैं। कांग्रेस कह रही है ‘चौकीदार चोर है’ वहीं बीजेपी ने इसके जवाब में नारा बना लिया है ‘मैं भी चौकीदार।’ बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया है। इस मुहिम को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं। कांग्रेस भी ट्विटर पर बीजेपी नेताओं की ओर से चौकीदार लिखने को लेकर चुटकी ले रही है।
इसी कड़ी में हरियाणा सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने नई बात बोली है। विज ने अपने ट्विटर पर लिखा कि हमने अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा तो तुम्हें तकलीफ क्यों हो रही है तुम भी अपने नाम के आगे पप्पु लिख लो हमें कोई एतराज नहीं है।
दरअसल अनिल विज अपने बयानों की वजह से कई बार सुर्खियों में और विवादों में रहे हैं। राहुल गांधी की ओर से कुछ भी बोला जाता है तो अनिल विज उसको लेकर जवाब जरूर देते हैं। इससे पहले कल बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने प्रियंका गांधी के बारे में पप्पु की पप्पी कहकर विवाद खड़ा कर दिया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री और पार्टी को खूब विरोध का सामना करना पड़ा था।
दरअसल कांग्रेस की ओर से ‘चौकीदार चोेर है’ के नारे को बीजेपी अपना हथियार बनाना चाहती है। इसलिये ही ये नई मुहिम शुरू की गई है। हालांकि इसको लेकर सोशल मीडिया पर पॉजीटिव और नेगेटिव दोनों तरह के कॉमेंट आ रहे हैं।