कांग्रेस की ओर से कॉर्डिनेशन कमेटी का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चेयरमैन बनाने के बाद हुड्डा ने कहा कि ये कमेटी एकता का प्रतीक है। हुड्डा ने कहा कि सभी मिल कर चुनाव लड़ेंगे। हुड्डा ने कहा कि मंगलवार को कोर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक दिल्ली में होगी जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जायेगी।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का धरातल मजबूत है और जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट दिया जायेगा। दरअसल कांग्रेस की ओर से दो दिन पहले कोर्डिनेशन कमेटी की लिस्ट जारी की गई थी लेकिन कुछ देर बाद ही वापस ले ली गई। आज फिर उसी लिस्ट को जारी कर दिया गया। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने लिस्ट जारी करते हुये कहा कि लिस्ट को वापस लेने का कोई और कारण नहीं है। आजाद ने कहा कि चुनाव को देखते हुये कई कमेटियों का गठन होना अभी बाकि है। इसलिये दूसरी कमेटियों को देखते हुये लिस्ट को वापसे ले लिया गया था लेकिन वो ही लिस्ट फाईनल थी जिसे आज जारी कर दिया गया।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कोर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। दरअसल हरियाणा में अभी कांग्रेस की ओर से कैंपेन कमेटी, इलेक्शन कमेटी और मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जाना बाकी है। कांग्रेस की कोशिश रहेगी की जो 3-4 बड़े नेता हैं उनको एक-एक कमेटी का चेयरमैन बनाकर सभी के बीच संतुलन बनाया जाये।