इनेलो की छात्र इकाई आईएनएलडी छात्र संघ (आईएसओ) के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन सिंह चौटाला ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और आईएसओ के प्रदेश प्रभारी संदीप नैन व प्रदेशाध्यक्ष रामबीर बडाला से विचारविमर्श करके कार्यकारिणी की घोषणा की है।
अर्जुन चौटाला ने बताया कि कैथल और फतेहाबाद जिलों के अध्यक्ष सहित कई कॉलेजों के प्रधान बनाए गए हैं जिसमें कैथल से दीप बालू और फतेहाबाद से विनीत बिश्नोई को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार फतेहाबाद के एम एम कॉलेज से अजय अयालकी को कॉलेज प्रधान, टोहाना के आईजी कॉलेज से संदीप गिल को कॉलेज प्रधान, अनिल नैन को चेयरमैन, शनि चौहान उप-प्रधान व अजय को महासचिव बनाया गया है।
आईएसओ नेता ने बताया कि टोहाना के डिफेंस कॉलेज से अजय दत्त प्रधान, रेणू नैन चेयरपर्सन, अजय उपप्रधान और विक्रम को महासचिव बनाया है। राहुल महला को टोहाना का हल्का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शेष कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी जाएगी।
दरअसल पहले इनेलो का इनसो छात्र संगठन होता था जिसके सर्वेसर्वा दिग्विजय चौटाला होते थे। जब से जननायक जनता पार्टी बनी है तो इनेलो ने अलग से छात्र संगठन खड़ा किया है जिसका नाम है आईएसओ। आईएसओ का राष्ट्रीय प्रभारी अभय सिंह चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला को बनाया गया था।