लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने एक नई मुहिम शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सभी बीजेपी नेताओं ने अपने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिखना शुरू कर दिया है। बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया है।
वहीं हरियाणा बीजेपी के भी बड़े नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया है। इनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कैप्टन अभिमन्यु, कविता जैन, सुभाष बराला के अलावा कई नेता शामिल हैं।
दरअसल विपक्ष की ओर से और खासकर राहुल गांधी ने चौकीदार चोर के नाम से मुहिम चला रखी है। बीजेपी ने उसी मुहिम को हथियार बनाना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री के अलावा सभी बीजेपी नेता कह रहे हैं कि ‘मैं भी चौकीदार, फिर बनायेंगे सरकार।’
बीजेपी ने इसे अपने नारे के रूप में लेना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘हर देशवासी जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वो एक चौकीदार है. भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है. आज हर भारतीय कह रहा है ‘मैं भी चौकीदार।’ इसके बाद ट्विटर पर चौकीदार फिर से ट्रेंड भी करने लगा है।
देखना होगा कि बीजेपी की इस नई मुहिम का लोगों पर क्या असर होता है। क्या बीजेपी इस नये नारे से फायदा उठा पायेगी, खैर ये तो चुनाव के नतीजों के बाद ही पता चलेगा।