लोकसभा चुनावों के लिये कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। काग्रेस की तीसरी लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इस लिस्ट में यूपी के लिये एक उम्मीदवार का नाम एलान किया गया है और वो नाम है पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया का। तनुज पूनिया को यूपी के बाराबंकी से टिकट दिया गया है। दरअसल लगातार इंटरनल सर्वे में पीएल पुनिया का नाम आने पर भी वो ये मांग कर रहे थे कि तनुज पुनिया को टिकट दिया जाए तो आखिरकार कांग्रेस आलाकमान ने तनुज पुनिया के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें टिकट दे दिया। इसके अलावा इसमें असम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सीटें शामिल हैं।
कांग्रसे की तीसरी लिस्ट में असम के सिलचर से सांसद और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव को यहां से दोबारा टिकट दिया गया है। वहीं मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मुकुल संगमा को तुरा से और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव को कालियाबोर से प्रत्याशी बनाया गया है।
वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। अलका लांबा ने अपने सोशल मीडिया पर ये संकेत दिये हैं। अलका ने लिखा कि ‘5 साल पहले दिल्ली में BJP को हराने के लिये मैंने काँग्रेस का 20 साल पुराना साथ छोड़ा, BJP हारी। आज जब देश में BJP को हराने की बारी आई है तो 5 साल का साथ छोड़ना गलत कैसे ??’
वहीं अलका ने कहा कि अभी कांग्रेस की ओर से बुलावा नहीं आया है अगर आता है तो उनके लिये सम्मान की बात होगी। इस पर दिल्ली कांग्रेस के इंचार्ज पी सी चाको ने कहा कि अगर अलका लांबा वापस कांग्रेस में आना चाहती हैं तो उनका स्वागत है।
इसका मतलब ये है कि अलका लांबा जल्द कांग्रेस का दामन फिर से थाम सकती हैं। वहीं अलका ने ये संकेत भी दिये हैं कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो देखना होगा कि आम आदमी पार्टी कौनसे 3-4 घोषित उम्मीदवारों की बलि देती है। अलका ने आगे लिखा कि कल तक जो असंभव था, आज संभव होता दिख रहा है।
तो कुलमिलाकर दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की बातचीत दोबारा शुरू है। कांग्रेस भी इसके लिये सर्वे करवा रही है कि गठबंधन फायदेमंद है या नहीं। दिल्ली कांग्रेस इंचार्ज पी सी चाको ने भी कहा है कि बीजेपी को हराने के लिये आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन होना चाहिये। हालांकि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गठबंधन के लिये तैयार नहीं है। इस पर भी चाको का कहना है कि जब पार्टी के अध्यक्ष चाहेंगे तो सभी अपने आप मान जायेंगे।