लोकसभा चुनाव के लिये हरियाणा में कांग्रेस की ओर से कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है। कॉर्डिनेशन कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं इस कमेटी में हरियाणा कांग्रेस के सभी बड़े चेहरों को जगह दी गई है। कमेटी में हुड्डा को चेयरमैन तो 14 नेताओं को मेंबर बनाया गया है।
दरअसल कुछ ही राज्य बचे थे जिनमें कांग्रेस की ओर से चुनाव को लेकर कमेटियों का गठन अभी तक नहीं किया गया था। पंजाब में तो पिछले महीने ही कमेटियों का एलान कर दिया गया था। हालांकि हरियाणा में कुछ और कमेटियों का गठन होना अभी बाकी है। पंजाब में पांच कमेटियों का गठन किया गया है वहीं हरियाणा में सिर्फ एक।
कांग्रेस की ओर से सबसे पावरफुल कमेटी कैंपेन कमेटी होती है। कैंपेन कमेटी का चेयरमैन सबसे पावरफुल नेता होता है। पंजाब में पांच कमेटरियों का गठन किया गया है। प्रदेश कैंपेन कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी, कोर्डिनेशन कमेटी, मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी और प्रदेश इलेक्शन कमेटी।
हरियाणा की कोर्डिनेशन कमेटी में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं उनमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक तंवर, किरण चौधरी, कुमारी सैल्जा, रणदीप सुरजेवाला, कुलदीप बिश्नोई, महेंद्र प्रताप सिंह, कैप्टन अजय सिंह यादव, दीपेंद्र हुड्डा, नवीन जिंदल, कैलाशो सैनी, अनिल ठकर, कुलदीप शर्मा, जयवीर बाल्मीकि और सरदार जयपाल सिंह लाली हैं।
दरअसल लंबे समय से हरियाणा कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा चल रही है। जींद चुनाव से पहले भी चर्चा थी कि चुनाव के बाद बदला जायेगा लेकिन अब लग नहीं रहा है क्योेंकि लोकसभा के चुनाव सिर पर हैं। दरअसल कांग्रेस हाईकमान किसी भी नेता को नाराज नहीं करना चाहता इसलिये कोशिश की जायेगी कि तीन-चार कमेटियों बनाकर बड़े चेहरों को एक-एक कमेटी का चेयरमैन बना दिया जाये।