पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को मिली उम्रकैद और जुर्माने की सजा के खिलाफ गुरमीत ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपील लगाई है। गुरमीत राम रहींम ने हाईकोर्ट में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सजा कम करने की दर्खास्त की है, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
हाईकोर्ट ने अपील को स्वीकार करते हुये फिलहाल जुर्माना राशी पर रोक लगा दी है। हालांकि इस याचिका पर अगली सुनवाई कब होगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। करीब दो महीने पहले ही राम रहीम और तीन अन्य दोषियों को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। उन पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।
गुरमीत राम रहीम पहले से ही दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल कैद की सजा काट रहा है। सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 अगस्त , 2017 को दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में राम रहीम को 20 साल कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके बाद पंचकूला में हुये उपद्र्व में कई लोगों की जान चली गई थी।
Report by- Umang Sheoran