दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर राहुल गांधी से एक बार फिर से विचार करने को कहा है। केजरीवाल ने लिखा है कि देश के लोग अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं। अगर हरियाणा में जेेजेपी , कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ लड़ते हैं तो हरियाणा की दसों सीटों पर बीजेपी हारेगी। राहुल गांधी इस पर विचार करें।
दरअसल केजरीवाल ने दिल्ली में भी कांग्रेस से गठबंधन के लिये काफी जोर लगाया था। कांग्रेस की ओर से भी कई बार विचार किया गया लेकिन कांग्रेस ने गठबंधन करने से मना कर दिया। आम आदमी पार्टी दिल्ली समेत हरियाणा और पंजाब में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती है। कांग्रेस के मना करने के बाद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस को घमंड है कांग्रेस की दिल्ली मे सभी सीटों पर जमानत जब्त होगी।
वहीं हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन की बात चल रही थी लेकिन कुछ दिन पहले हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि जेजेपी कुछ ज्यादा ही सीटों की मांग कर रही है। नवीन जयहिंद ने कहा कि पार्टी अकेले अपने दम पर लोकसभा की दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि जेजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच अभी भी गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है। दुष्यंत चौटाला और नवीन जयहिंद के बयानों से लगता है कि आने वाले दिनों में जेजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है।
दुष्यंत चौटाला की पार्टी हरियाणा में ज्यादा सीटें मांग रही है, इसके साथ ही जेजेपी दिल्ली में भी लोकसभा की एक सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है। इस बात को लेकर पेंच फंसा हुआ है। हालांकि नवीन जयहिंद ने कहा है कि जेजेपी अगर गारंटी देती है कि वो बीजेपी को हरा सकती है तो हमारी पार्टी सीटों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलेगी। वहीं जेजेपी के नेता कह रहे हैं कि तीन सदस्यीय कमेटी ही फैसला इस पर विचार कर रही है।
दरअसल केजरीवाल को लगता है कि अलग अलग लड़ेंगे तो वोट बंट जायेंगे ऐसे में बीजेपी को फायदा होगा और बीजेपी फिर से सरकार बनाने में कामयाब हो जायेगी। इसलिये कांग्रेस की ओर से दो बार ना होने के बाद भी केजरीवाल कांग्रेस से गठबंधन करना चाहते हैं।
अगर तीनों पार्टियां हरियाणा में एक साथ आती हैं तो बीजेपी को काफी नुक्सान हो सकता है। हालांकि जेजेपी आम आदमी पार्टी के साथ तो गठबंधन कर सकती है लेकिन कांग्रेस को लेकर दुष्यंत चौटाला बोल चुके हैं कि वो बीजेपी या कांग्रेस से कभी भी गठबंधन नहीं करेंगे.