लोकसभा चुनाव के लिये नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े का बयान सामने आया है। हेगड़े ने राहुल गांधी के बारे में बोला है। हेगड़े ने कहा कि राहुल गांधी तो हाईब्रिड हैं, हेगड़े ने आगे कहा कि मस्लिम का लड़का ब्राह्मण कैसे हो सकता है। हेगड़े ने राहुल गांधी को खुद को ब्राह्मण साबित करने के लिए डीएनए प्रूफ देने की मांग कर डाली।
दरअसल भारत की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट पर हमले की कार्रवाई पर कांग्रेस के नेताओं की ओर से सबूत मांगने पर हेगड़े का ये बयान आया। हेगड़े ने कर्नाटक में लोगों को संबाधित करते हुये कहा कि लोग तो हमारी ताकत और साहस के बारे में चर्चा कर रहे हैं वहीं कांग्रेस सबूत मांग रही है। हेगड़े ने आगे बोलते हुये इतना तक कह दिया कि गांधी के वंशज खुद को ब्राह्मण साबित करने के लिए क्या अपना डीएनए टेस्ट कराएंगे। हेगड़े का ये पहला बयान नहीं है इससे पहले भी हेगड़े ने राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसा ही बयान दिया था।
नेताओं की ओर से हो रही बयानबाजी को देखकर लगता है कि लोकसभा 2019 का चुनाव मुद्दों पर नहीं बल्कि राष्ट्रवाद और घटिया स्तर की बयानबाजी को लेकर लड़ा जायेगा। दरअसल हमारे देश में अक्सल ऐसा होता है जब चुनाव नजदीक होता है तो उस समय विकास के मुद्दे पीछे रह जाते हैं, उस समय जाति-पाति का मुद्दा, मंदिर का मुद्दा या फिर राष्ट्रवाद का मुद्दा हावी हो जाता है।
अभी आगे आगे देखिये नेता किस तरह से एक दूसरे के कपड़े फाड़ने तक जायेंगे। जीत हासिल करने के लिये व्यक्तिगत तौर पर एक दूसरे पर हमले किये जायेंगे। एक एक बात को लेकर हमारे देश में मीडिया में मुद्दा बनेगा जिसपर घंटो तक टीवी के उपर बहस होगी।