Breaking News
Home / हरियाणा / इनेलो ने चुनाव से पहले संगठन में किया विस्तार

इनेलो ने चुनाव से पहले संगठन में किया विस्तार

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने राज्य कार्यकारिणी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में व्यापक विस्तार कर बलदेव बाल्मीकि को प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है।

 

अरोड़ा ने बताया कि हनुमान खिच्ची को वरिष्ठ उप-प्रधान, रमेश लाली को प्रधान महासचिव व मेघर सिंह, मास्टर लालचंद, जय सिंह वैद, बुध सिंह, राजबीर सिंह, पूर्व चेयरमैन रामचंद्र, बिहारी लाल, नार सिंह दहीमा, दयानंद और विनोद चौहान को इस प्रकोष्ठ का उप-प्रधान बनाया गया है। इसी के साथ अजय बिल्लू, कीर्ति प्रसाद, रणबीर सिंह, महावीर सिंह, चमन लाल, सतपाल, वीके नाहर, नेमपाल बरवाला, पूर्व एमसी ओमप्रकाश, दिलावर मेहरा और जनक अथवाल को महासचिव बनाया गया है।

 

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि रामफल जुंडला, रोहताश ओड, भजना खटीक, वीरभान, अजय अमन, पूर्व सरपंच संदीप कुमार, राजा राम नंबरदार, मनफूल, सतीश, वेदप्रकाश नंबरदार, विजेंद्र टांक, राजबहादुर व ओमप्रकाश को सचिव और मास्टर रजनीश कुमार को संगठन सचिव, बलजीत सांसी को खजांची, रमेश फौजी को प्रचार सचिव, पूर्व सरपंच काशी राम को राज्य कार्यकारिणी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में सह-प्रचार सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

वहीं सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, विधायक रविंद्र बलियाला, पूर्व मंत्री भागीराम, पूर्व विधायक सीता राम, मामू राम गोंदर, रामबीर पटौदी, दलपत हैडमास्टर (रिटायर्ड), राजा राम, सुरेश चौहान, प्राण रत्नागर, श्रीमती दयारानी, पूर्व सरपंच रामकला, डॉ. काम सिंह, इंद्रपाल और राम प्रताप इस प्रकोष्ठ में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

About admin

Check Also

सावधान :कोरोना की तीसरी लहर शुरू, WHO का ऐलान; डेल्टा वैरिएंट की वजह से भारत भी इसके करीब

दिल्ली (रफतार न्यूज ब्यूरो) : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने दुनिया में थर्ड वेव शुरू होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');