हरियाणा में अल्पसंख्यक मोर्चा , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल जेलदार हजारों समर्थकों के साथ सोमवार कांग्रेस में शामिल हो गये। दरअसल जैसे-जैसे लोकसभा और विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं ने अपने पाले बदलने शुरू कर दिए हैं । पुन्हाना विधानसभा से भाजपा की टिकट पर पिछला चुनाव लड़ चुके और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल जैलदार सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये।
इकबाल जैलदार ने अपने समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित निवास पर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। वहीं इस मौके पर भाजपा जिला महासचिव लियाकत अली एडवोकेट व इनेलो में किसान सैल के प्रदेश सचिव सलामुद्दीन कुरेशी ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।
हुड्डा ने इकबाल जेलदार और इनेलो व बीजेपी छोड़कर आने वाले सभी को कांग्रेस पार्टी में शामिल करने का एलान किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इकबाल जेलदार पहले भी कांग्रेसी थे, लेकिन कुछ लोगो के बहकावे में भाजपा जैसी भाईचारा तोड़ने वाली पार्टी में चले गए थे। आज जेलदार की फिर से घर वापसी हो गई है।
इकबाल जेलदार ने कहा कि ‘भाजपा पार्टी में उसका दम घुटने लगा था। ये पार्टी केवल लोगो को आपस में लड़ाने में यकीन करती है। कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। बीजेपी की सरकार ने पुन्हाना और मेवात के विकास पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया।’