Breaking News
Home / देश / पुलवामा हमले में शहीद साथी को नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने कुछ इस तरह से दी श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले में शहीद साथी को नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने कुछ इस तरह से दी श्रद्धांजलि

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि, नवोदियन संस्था ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए की अनूठी पहल

शहीद मनिन्दर सिंह के परिवार की मदद के लिए इकट्ठे किए लाखों रूपए

कहते हैं मन में अगर चाह हो तो हर राह आसान हो जाती है। आजकल जहां हर तरफ व्हाट्सएप ग्रुप और उनमें परोसी जा रही फेक खबरों से लोगों को सावधान किया जा रहा है, ऐसे में ‘मन की बात’ नाम से चलाया जा रहा एक व्हाटऐप ग्रुप मिसाल बनकर सामने आया है। कुछ दिन पहले इस ग्रुप में भेजे गए किसी के एक मैसेज ने ना सिर्फ मदद के लिए हाथ बढ़ाया बल्कि अपने साथ हजारों हाथों को जोड़कर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी।

 

दरअसल नवोदय विद्यालयों के पूर्व छात्रों की संस्था ‘नवोदियन’ ने पुलवाला आतंकी हमले में शहीद हुए जवान मनिन्दर सिंह के परिवार को सहायता देने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। नवोदियन द्वारा संचालित इस ग्रुप के एक सदस्य ने बताया कि उनके ही ग्रुप के किसी मेम्बर ने ये पहल की और मदद के लिए ग्रुप में एक मैसेज भेजा गया। हालांकि इस तरह ग्रुप में भेजे गए मैसेज पर लोगों को संदेह भी था किन्तु उन्हें समझाकर यकीन दिलाया गया और ये इत्तेफाक ही था कि शहीद मनिन्दर सिंह भी एक नवोदियन थे। हालांकि ग्रुप मेम्बर्स का कहना है कि यदि वे नवोदियन ना भी होते तब भी इंसानियत के नाते वो मदद को हाथ आगे बढ़ाते। ग्रुप मेंबर्स के इस जज़्बे का परिणाम ये रहा कि धीरे-धीरे करके कुछ ही दिनों मे लाखों रूपए की धनराशि इकट्ठी हो गयी।

 

नवोदियन संस्था ने एक फन्ड ग्रुप के जरिए शहीदों के सम्मान के लिए लाखों रूपए का फंड इकट्ठा किया है। ‘मन की बात’ नामक इस मुहिम में आनन्दमयी प्रियदर्शनी नाम की छात्रा ने फंड संग्रह का बीड़ा उठाते हुए इसे बैंगलोर से मॉनिटर किया और सैंकड़ों लोगों के साथ मिलकर करीब छह लाख रूपए की सहायता राशि एकत्रित की। जिसे शहीद मनिन्दर सिंह के परिवार को मदद स्वरूप दिया जाएगा।

इस अनूठी पहल में मनीष सिंह, शिव शंकर सुकुमार अजमेरा, डॉक्टर गांगाधर सारन, मान्सा सिंह, धन बहादुर सुनील गुप्ता, राकेश चौधरी, अनील सेठी, संदीप, चरण सिंह, अकुम आर्य ने भी अपना विशेष योगदान दिया।

‘मन की बात’  मुहिम को सिरे चढ़ाने का संकल्प लेते हुए हरियाणा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें नवोदियन पूर्व छात्र संघ व जींद के जवाहर नवोदय विद्यालय खुंगाकोठी ने कई छात्रों ने मिलकर शहीद के परिवार को सहायता देने के लिए धनराशि इकट्ठा की। इनमें प्रधान के तौर पर अजीत आर्य, उप्रधान सीमा देवी व उमेद सिंह बुरा, हैड कैशियर श्रीकृष्ण, महासचिव अमरनाथ किठानिया, लीगल एडवाइजर राजेश बिढ़ाणा, बैच प्रधान हकुमत लांबा, सचिव राजेश मौण मटोरिया व निरेंद्र रेढू, मीडिया प्रभारी दीपकमल सहारण ने अपनी अहम भूमिका अदा की।

 

नवोदय विद्यालय जींद के पूर्व छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने कैथल में उस टीम से सदस्यों से मुलाकात की जो गुरदासपुर के शहीद मनजिंदर के परिजनों को सहायता राशि का चैक देने पंजाब जा रहे थे और उन्हें अपनी ओर से इकट्ठा किए गए पैसों का चैक सौंपा। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार देश के काम आए सभी जवानों को शहीद का दर्जा दे और उनके परिवारों के जीवनयापन का जिम्मा खुद उठाए।

About admin

Check Also

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई साप्ताहिक बैठक

गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई गुरसरांय की पहली साप्ताहिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');