जिस नेता को बोलने का बड़ा शौक हो और हो भी स्टार प्रचारक, फिर भी उसे रैली में बोलने ना दिया जाये तो नाराज होना स्वाभाविक है। दरअसल ऐसा हुआ है नवजोत सिंह सिद्दू के साथ। पंजाब के मोगा में शुक्रवार को रैली थी जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे थे। रैली में नवजोत सिंह सिद्दू को स्टेज पर बोलने के लिये नहीं बुलाया गया। सिद्दू इंतजार कर रहे थे कि उनको भी राहुल गांधी से पहले मंच से बोलने के लिये बुलाया जायेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बस फिर क्या था सिद्दू को ये अच्छा नहीं लगा और उनकी नाराजगी बाहर आ गई।
सिद्दू ने अपनी नाराजगी जताते हुये कहा कि अगर राहुल की रैली में वो बोलने के लिये ठीक नहीं हैं तो फिर वो एक वक्ता और प्रचारक के तौर पर भी ठीक नहीं हैं। सिद्दू ने ये भी कहा कि बोलने के लिये बुलाया जाना उनके हाथ में नहीं है। सिद्दू रैली के बाद काफी नाराज दिखाई दिये। दरअसल सिद्दू ने दो दिन पहले अपने ट्विटर पर राहुल के पंजाब आने को लेकर लिखा था।
सिद्दू काफी जोश में थे कि राहुल की मौजूदगी में वो रैली को संबोधित करेंगे लेकिन उन्हें बोलने के लिये नहीं बुलाया गया। वहीं रैली के आयोजक पंजाब सरकार में मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सिद्दू को ना बुलाना उनकी मजबूरी थी। रंधावा ने कहा कि राहुल गांधी को हिमाचल के कांगड़ा मे भी रैली के लिये जाना था और वो लेट हो रहे थे। वहीं रंधावा ने कहा कि मुझसे सिर्फ चार नाम मांगे गये थे जो मंच से बोलेंगे। हालांकि रंधावा ने कहा कि सिद्दू हमारी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं अगर उन्हें पता होता कि उन्हें भी बुलाना है तो वो जरूर सिद्दू को बुलाते।
दरअसल सिद्दू अपने बयानों की वजह से कई बार विवादों में रहे हैं। कुछ दिन पहले ही जब पुलवामा का हमला हुआ था तो सिद्दू के बयान का काफी विरोध हुआ था। जिसके बाद द कपिल शर्मा शो से भी सिद्दू को बाहर कर दिया गया था। हालांकि सिद्दू कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं और कांग्रेस का हर नेता चाहता है कि सिद्दू उसकी जनसभा में बोलने के लिये आयें। सिद्दू जनता में अपने डायलॉग और शेयरो शायरी से जनता में जोश भर देते हैं।
सिद्दू की नाराजगी कांग्रेस को भारी पड़ सकती है। लोकसभा के चुनाव सिर पर हैं ऐसे में कांग्रेस नहीं चाहेगी कि सिद्दू ज्यादा दिन तक नाराज रहें। रैली के आयोजक सुखजिंदर सिंह रंधावा जरूर कोशिश कर रहे होंगे क्योंकि रंधावा ने कहा है कि उनके सिद्दू के साथ अच्छे संबंध हैं।