भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को एक कविता के माध्यम से चेतावनी दी है। वायुसेना की ओर से पोस्ट की गई इस कविता का शिर्षक है ‘हद सरहद की।’ भारतीय वायुसेना ने लिखा है कि ‘आज किसी ने सरहदें पार की, क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।’ आगे लिखा है …..
आज उसके पाले में जा के
कहा हमने ‘हू तू तू तू तू तू’ ।
और एक ख़ास तरीके से उसे छूकर
कहा ‘अब बस! संभल जा तू’।
आज किसी ने सरहदें पार की
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।
विपिन ‘इलाहाबादी’ की इस कविता से भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट पर हमला करने के बाद ये कविता अपने ट्विटर पर पोस्ट की है। इस कविता में लिखा है कि अब पाकिस्तान को नींद नहीं आयेगी।
इसमें आगे लिखा है ‘मियां, तुम तुम हो, हम हम हैं, आज सुबह बता आये हैं उनको।’ भारतीय वायुसेना ने मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया। भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन के हौसले ने हार नहीं मानी और पाकिस्तान में घुसकर उनके विमानों को मात दी। भारतीय वायुसेना ने देश के लोगों से कहा है कि आप शांति से सो सकते हैं हम हैं ना।
फोटो- ट्विटर