लोकसभा चुनाव का एलान होने वाला है। देश में कई जगह सड़कों पर नेताओं के होर्डिंग लगे हैं। कुछ होर्डिंग पर बीजेपी नेताओं ने वायुसेना के बहादुर विंग कमांडर की फोटो भी अपने साथ लगा रखी है। इस फोटो में साफ नजर आ रहा है कि पाकिस्तान पर हमले का क्रेडिट लिया जा रहा है। सवाल ये उठता है कि विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो होर्डिंग पर क्यों। क्या विंग कमांडर ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। क्या विंग कमांडर ने जो हौसला दिखाया , जो देश के लिये किया वो एक खास पार्टी की वजह से हुआ। अगर ऐसा नहीं तो फिर फोटो को होर्डिंग पर लगाने का क्या मतलब है।
होर्डिंग पर अभिनंदन की फोटो के अलावा जहाजों की फोटो भी इससे पहले होर्डिंग पर दिखाई दी है। दरअसल पुलवामा आतंकी हमले के बाद जिस तरह से देश की वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट पर हमला किया तो मीडिया रिपोर्टस में कहा गया कि हमले में 350 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मीडिया रिपोर्टस के बाद सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेताओं ने इसका श्रेय लेना शुरू कर दिया। देश में कई जगह नेताओं ने होर्डिंग पर अपने फोटो के साथ या तो जहाजों की फोटो या फिर शहीदों की फोटो को लगाना शुरू कर दिया।
चुनाव के ठीक पहले इस तरह के होर्डिंग को लेकर कुछ लोगों की ओर से चुनाव आयोग से अपील की गई है कि देश के वीर जवान के फोटो का इस्तेमाल राजनीति के लिये नहीं होना चाहिये। देखना होगा चुनाव आयोग इस तरह के होर्डिंग पर क्या एक्शन लेता है। वहीं देश की आम जनता की भी राय यही है कि देश के शहीदों और देश के वीर जवान विंग कमांडर जिसने पाकिस्तान के विमान को धूल चटा दी, उनके फोटो का ना तो इस्तेमाल होना चाहिये और ना ही उनके नाम पर राजनीति होनी चाहिये।