रब्ब दा रेडियो-2 पंजाब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़…..
29 मार्च को पर्दे पर नजर आयेगी रब्ब दा रेडियो-2……
रब्ब दा रेडियो- 2 फिल्म में तरसेम जस्सड़ और सिम्मी चाहल मुख्य किरदार में नजर आयेंगे। इनके साथ बीएन शर्मा, अवतार गिल, निर्मल ऋषि, जगजीत संधू, हार्बी सांघा, गुरप्रीत भंगू, शिवेंद्र माहल, सुनीता धीर, तानिया और बलजिंदर कौर महत्त्वपूर्ण किरदार निभाते नज़र आएंगे। ये फिल्म मनप्रीत जोहल ने वेहली जनता फिल्म्स लेबल के तहत आशु मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप के साथ मिलकर प्रोड्यूस की है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए, फिल्म के मुख्य अदाकार तरसेम जस्सड़ ने कहा एक अदाकार होने के नाते हम अपनी तरफ से हर
उस प्रोजेक्ट के लिए बेस्ट करने की कोशिश करते हैं जिस के साथ हम जुड़ते हैं लेकिन कुछ प्रोजेक्ट ऐसे होते हैं जो आपका हिस्सा बन जाते
हैं और मुझे लगता है कि रब्ब दा रेडियो ऐसी ही एक फिल्म है। दर्शकों को अभी भी मनजिंदर याद है। मैं सिर्फ यही उम्मीद करता हूँ
कि इसके सीक्वल का ट्रेलर और फिल्म के साथ उसी तरह का प्रभाव डाल सकें।
वहीं अदाकारा सिम्मी चाहल ने कहा कि रब्ब दा रेडियो – 2 सिर्फ इसके मुख्य किरदारों की कहानी नहीं है। इसका हर एक किरदार उतना ही
जरूरी है जो ट्रेलर से ही साफ़ हो जाता है। ट्रेलर के लांच के साथ हमने ये ज़ाहिर कर दिया है कि हमारा उद्देश्य दर्शकों को जज़्बातों,
कॉमेडी और रिश्तों के एक मनोरंजक सफर पर लेकर जाना है और हमें उम्मीद है कि दर्शक हमसे मिलने 29 मार्च को अपने नज़दीकी
सिनेमाघरों तक ज़रूर आएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन शरण आर्ट ने किया है। जस्स ग्रेवाल ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म का संगीत वेहली जनता रिकार्ड्स लेबल के अंतर्गत रिलीज़ होगा। हम आपको बता दें कि 2017 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रब्ब दा रेडियो का सीक्वल फिल्म के मुख्य किरदारों मनजिंदर और गुड्डी की शादी के बाद की कहानी आगे बढ़ाती है। रब्ब दा रेडियो 2017 की सबसे हिट पंजाबी फिल्म थी। इस फिल्म से तरसेम जस्सड़ और सिम्मी चाहल की खास पहचान बनी थी
फिल्म के प्रोडूसर, मनप्रीत जोहल और आशु मुनीश साहनी ने कहा फिल्म के पोस्टर और गानों के अलावा, यह ट्रेलर ही होता है जो
दर्शकों को फिल्म की कहानी के साथ जोड़ता है। ट्रेलर की इसी महत्ता को मद्दे नज़र रखते हुए और सीक्वल होने के नाते हमने अपनी
तरफ से पूरी कोशिश की है कि दर्शक इस कहानी के साथ जुड़ सकें। हम सिर्फ यही उम्मीद करते हैं कि टीज़र और प्रमोशनल ट्रैक की तरह
ही दर्शक ट्रेलर को भी बहुत पसंद करेंगे।