अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन कमेटी उकलाना ने शुक्रवार को तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उकलाना तहसील में किसान नेता दयानंद चमारखेड़ा एवं कामरेड मियां सिंह की अध्यक्षता में अनेक किसानों मजदूरों ने धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उकलाना के तहसीलदार के मार्फत सौंपा।
कामरेड मियां सिंह ने कहां की किसानों एवं मजदूरों की परेशानियों की तरफ भाजपा सरकार का कोई ध्यान नहीं है । उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को लेकर आज उन्हें उकलाना तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करना पड़ा।
कामरेड मियां सिंह ने बताया कि उन्होंने 17 मार्च तक का अल्टीमेटम सरकार को दिया है, अगर निर्धारित समय तक जन समस्याओं का समाधान नहीं करवाया गया तो जींद में एक राज्य स्तरीय रैली कर सरकार का विरोध किया जाएगा।
Report by- Rajesh Kundu