वीवो ने वी-15 प्रो चंडीगढ़ में किया लॉन्च………
वीवो ने दुनिया का पहला 32 एमपी का पॉप अप सेल्फी कैमरा फोन वीवो वी-15 प्रो चंडीगढ़ में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च समारोह में ब्रांड और प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन के साथ ही केक भी काटा गया और लाइव बैंड ने भी परफॉर्मेंस दी। लॉन्च कार्यक्रम में चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और पंजाब के पटियाला, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब जिले के वीवो अधिकृत रिटेल पार्टनर्स मौजूद रहे।
क्या खूबी है वीवो वी-15 प्रो में………..
- वीवो वी-15 प्रो में 48 मिलियन क्वाड पिक्सल सेंसर के साथ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 8 एमपी सुपर वाइड एंगल कैमरा और 5 एमपी बोकेह कैमरा फिट है।
- ये स्मार्टफोन एक समर्पित एसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 6 जीबी रैम और 128 जीबी इन-बिल्ट स्टोरेज (विस्तार योग्य 256 जीबी) के साथ है। वी-15 प्रो स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टाकोर चिपसेट-बेस्ट के साथ आता है और 3700 एमएएच बैटरी के साथ दोहरी फास्ट चार्जिंग प्रणाली के साथ मिल रहा है।
- इसमें 5वीं पीढ़ी का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो स्क्रीन को केवल 0.37 सेकंड में अनलॉक कर सकता है।
लॉन्च के मौके पर पंजाब एंड चंडीगढ़ के स्टेट हेड, पुनीत महाजन ने कहा कि ‘वीवो वी15 प्रो अपने मोस्ट इनोवेटिव और कस्टमर फ्रेंडली फीचर्स के कारण बाजार मेंउपलब्ध बाकी स्मार्टफोंस से अलग है, जबकि इसकी कीमत भी काफी कम है। वीवो वी-15 प्रो एक मेक इन इंडिया उत्पाद है और वैश्विक स्तर पर,भारत इसे लॉन्च करने वाला पहला देश है। यह केवल 28,990 रुपये में उपलब्ध है।’
वहीं लॉन्च आयोजन में 150 से ज्यादा रिटेल विक्रेताओं ने भाग लिया। इस मौके पर अमित शर्मा , कुणाल गांधी , चंदन शर्मा, शिविन्द्र, कपिल बंसल, वैभव कुमार और वीवो पंजाब के अन्य टीम सदस्य चंडीगढ़ जोन से कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर्स अरुण गोयल, गौरव गोयल, अमित बेक्टर के साथ टीम, मोहाली जोन से मदन लाल गुप्ता, संदीप कोहली, सरबजोत भाटिया वहीं पटियाला जोन से अतुल गुप्ता, किशोर सचदेवा, रजनीश, गौरव सिंगला, योगेश कक्कड़, जोनी बंसल, विक्की और नितिन गुप्ता मौजूद रहे।