हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इतवार को महिला कॉन्स्टेबल के फाईनल रिजल्ट की लिस्ट जारी कर दी है। 1147 पदों पर महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती की गई है। उम्मीदवारों के लिखित परिक्षा, फिजिकल सक्रिनिंग, फिजिकल नापतोल और डॉक्युमेंट्स की छटनी के बाद ये रिजल्ट घोषित किया गया है। रोल नंबर के अनुसार इस रिजल्ट को देखा जा सकता है।
1147 महिला कॉन्स्टेबल में 528 पोस्ट सामान्य वर्ग की, एससी की 206 पोस्ट, बीसीए की 161 पोस्ट, बीसीबी की 92 पोस्ट, ईएसएम जनरल की 80 पोस्ट, ईएसएम एससी की 23 पोस्ट, ईएसएम बीसीए की 23 पोस्ट, ईएसएम बीसीबी की 34 पोस्ट पर भर्ती की गई है।