जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने आंतकवाद पर बोलते हुए कहा कि आज जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की मूल जड़ धारा 370 है। सरकार को तुरंत प्रभाव से इस धारा को खत्म करना चाहिए। जिससे वीर सैनिकों को वहां पर शांति स्थापित करने में सहायता मिले। दिग्विजय चौटाला ने एयरफोर्स के द्वारा पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने पर उनके साहस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिस साहस के साथ एक आदेश पर सेना ने पाकिस्तान के चेहरे पर पसीना लाने का काम किया है। वह हमारी सेना के साहस व वीरता को दर्शाता है दिग्विजय ने कहा कि आज राजनीतिक विचारधारा से उपर उठकर सभी को सैनिकों की हौसला अफजाई करनी चाहिए।
जींद पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। दिग्विजय ने कहा कि ‘बीजेपी सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में युवा, गरीब, व्यापारी, किसान समेत तमाम वर्ग के लिए कुछ नहीं किया। आज युवा अपनी डिग्री को लेकर बदहाली के आंसू रो रहे हैं। सरकार ने पीएचडी धारकों को सफाई और चौकीदारी के काम तक सीमित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए था कि पीएचडी, एमफिल और अन्य डिग्री धारकों के लिए उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाये और निम्र स्तर की नौकरियों पर दसवीं व बाहरवीं पास को।’