चौटाला ने कहा सरकार मजबूर हो जायेगी मार्च में मुझे छोड़ने के लिये………..
इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि सरकार मजबूर हो जायेगी और मैं मार्च में जेल से रिहा होकर बाहर आ जाऊंगा। इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला हांसी में पार्टी की ओर से आयोजित की गई रैली में बोल रहे थे। चौटाला ने कहा कि जब वो जेल से बाहर आ जायेंगे तो जो लोग पार्टी छोड़कर गये हैं उनको वापस पार्टी में लाया जायेगा। चौटाला ने कहा कि वो सब चौधरी देवी लाल की नीतियों को मानने वाले लोग हैं। चौटाला ने रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं को आहवान करते हुये कहा कि लोकसभा का चुनाव अप्रैल में होगा तो उसके लिये और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
रैली में चौटाला की ओर से कही गई बड़ी बातें………..
चौटाला ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने के बाद पार्टी सबसे पहले स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को प्रदेश में लागू करेगी। चौटाला ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर शहीद सैनिक के परिवार को 100 गज का प्लॉट दिया जायेगा। बुजुर्गों को 3000 रूपया पेंशन दी जायेगी। चौटाला ने कहा कि सरकार बनने के बाद एसवाईएल का पानी लाया जायेगा।
हांसी की रैली में चौटाला पार्टी की फूट पर ज्यादा कुछ नहीं बोले। दरअसल चौटाला जेल जाने से पहले रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आये।