भारतीय वायु सेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट पर हमला करने के बाद पाकिस्तान की ओर से धमकी दी गई थी कि वो भी भारत को सरप्राईज देंगे। इस पर अब पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर गफूर ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने दो भारतीय विमानों को निशाना बनाया है जिसमें से एक को मार गिराया गया और भारत के एक पायलट को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं खबर ये भी है कि पाकिस्तान के फायटर जेट ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्सर और राजौरी में घुसपैठ की कोशिश की है लेकिन भारतीय वायु सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा। पहले वो ट्वीट दिखाते हैं जो पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने किया है…….(Photo-Twitter)
ख़बर है कि भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आपातकाल मीटिंग बुलाई है जिसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ के बड़े अधिकारी शामिल हैं। जम्मू कश्मीर और पंजाब से सभी उड़ानों को फिलहाल रद्द करने की ख़बर है। दोनों ओर से जिस तरह की बातें चल रही हैं उससे युद्द जैसे हालात लग रहे हैं। वहीं जम्मू, लेह, श्रीनगर और पठानकोट में एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है।