भारत और पाकिस्तान की ओर से एक दूसरे पर किये गये हवाई हमलो में नुक्सान दोनों ओर हुआ है। वहीं सबसे बड़ी बात जो है वो ये कि भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर कहा गया है कि हमारा एक विमान मिग 21 क्रैश हुआ है और एक पायलट हमारा लापता है। वहीं पाकिस्तान कह रहा है कि एक नहीं दो पायलट हमारे कब्जे में हैं। एक घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और एक उनके पास है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है एक घायल पायलट कह रहा है कि वो भारतीय वायु सेना का पायलट है, उसमें वो अपने आप को विंग कमांडर अभिनंदन बता रहा है और वो पाकिस्तानी आर्मी के पास है।
वहीं भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा जा रहा है कि पाकिस्तान जो दावा कर रहा है कि हमारे दो पायलट उनके पास हैं तो उसके बारे में पता किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय की ओर से इससे ज्यादा बताने से इंकार किया गया। पाकिस्तान के दावे के बाद से ही भारत के विदेश मंत्रालय, वायु सेना और गृह मंत्रालय की ओर से जानकारी जुटाये जाने की कोशिशें लगातार जारी है। दोनों ओर से किये गये हवाई हमलों के बाद से ही देश के कई हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया गया। वहीं खबर ये भी है कि पाकिस्तान में भी सभी हवाई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। हालांकि भारत में हवाई उड़ानों को फिर से बहाल करने के बारे में कह दिया गया है।
इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान आया है। इमरान खान ने ट्वीटर पर लिखा है कि ‘दोनों देशों के पास जो हथियार हैं उस समय में जंग कहीं भी जा सकती है, ना ये मेरे हाथ में होगी ना ही नरेंद्र मोदी के हाथ में होगी। हम फिर कहना चाहते हैं कि पुलवामा की जांच करने के लिए हम तैयार हैं। इमरान ने कहा कि ‘भारत ने कल सुबह एक्शन लिया, हमें पता ही नहीं चला था कि पाकिस्तान में कितना नुकसान हुआ है। आज हमने एक्शन नहीं लिया, हम सिर्फ अपनी ताकत दिखाना चाहते थे।’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हर दो मिनट के बाद ट्वीट कर भारत को बातचीत के लिये कह रहे हैं। इमरान ने भी कहा कि दो भारतीय विमानों को पाकिस्तान ने गिराए हैं और पायलट उनके पास हैं। इमरान खान ने एक बार फिर बातचीत के जरिये मसले को हल करने का ऑफर किया है।
वहीं थोड़ी देर में पता चल सकता है कि पाकिस्तान जो दो पायलट उनके पास होने का दावा कर रहा है वो सही है या फिर भारत का सिर्फ एक पायलट ही लापता है। वहीं ये भी पता चल जायेगा कि जो वीडियो पायलट का दिखाया जा रहा है वो सही है या नहीं।