भारतीय वायु सेना की ओर से मंगलवार सुबह पाकिस्तान के बालाकोट पर किये गये हमले की वजह से पूरा देश जोश में है। वहीं जोश जोश में कई बीजेपी नेताओं ने फेक फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकांउट पर पोस्ट भी कर दिये। बीजेपी नेताओं ने किसी दूसरे हमले के पूराने वीडियो या फोटो यहां तक की किसी वीडियो गेम के वीडियो भी पोस्ट कर कहा कि ये देखो कैसे भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान को तबाह कर दिया है। भारतीय वायु सेना की ओर से ओर से इस हमले को लेकर अभी तक कोई वीडियो जारी नहीं किया गया लेकिन लोगों ने और बीजेपी नेताओं ने भी फेक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने शुरू कर दिये। चलिये हम आपको दिखाते हैं बीजेपी के पंजाब के नेता तरूण चुघ ने जो वीडियो डाली ……….
वहीं मनजिंदर सिंह सिरसा जोकि दिल्ली के राजौरी गार्डन से बीजेपी के विधायक हैं हालांकि वो अकाली दल के नेता हैं। उन्होनें भी फेक विडियो की दो पोस्ट शेयर की। उनकी फेक पोस्ट को आगे हजारों लोगों ने शेयर भी किया।
ना सिर्फ लोगों ने बल्कि कई मीडिया संस्थाओं ने भी कुछ फेक वीडियो चलाये। बाद में पता चला कि ये तो पुराने वीडियो हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसा ही होता है। अभी पुलवामा हमले के बाद भी कुछ वीडियो ये कह कर सोशल मीडिया पर डाले गये कि ये पुलवामा हमले की सीसीटीवी फुटेज है लेकिन पता चला कि वो किसी दूसरे हमले का वीडियो है।
वहीं पाकिस्तान अभी भी इस बात से इन्कार कर रहा है कि भारतीय वायु सेना के हमले से कोई जानी नुक्सान हुआ है। पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय वायु सेना चार बम गिराकर वापस चली गई जिससे कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। इस हमले के बारे में भारत ने दूसरे देशों को भी बता दिया है वहीं संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से भी कहा जा रहा है कि उनके पास कई रिपोर्ट्स आ रही हैं लेकिन 350 आतंकवादियों के मारे जाने की पुख्ता ख़बर उनके पास नहीं है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि वो स्थिति पर नजर बनाये हुये है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि दोनों देशों को संयम से काम लेना चाहिये।