पाकिस्तान की गीदड़ भभकी- पाकिस्तान देगा जवाब
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर आसिफ़ गफूर ने कहा है कि भारत पाकिस्तान को चौंका नहीं सकता, हम ऐसी स्थिति के लिए बिलकुल तैयार थे। हम इसका जवाब देंगे। हम अलग तरह से जवाब देंगे और भारत को सरप्राइज देंगे। गफूर वही पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता हैं जिन्होनें सबसे पहले ट्वीट करके दुनिया को बताया था कि भारतीय विमान पाकिस्तान की सीमा में घुसे थे। गफूर ने कहा कि भारत के विमानों के सीमा तक आने की जानकारी रडार से मिल रही थी। गफूर ने कहा कि भारतीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के 12 विमान 21 मिनट तक पाकिस्तान की सीमा में रहे। इसके जवाब में हम कह रहे हैं कि वो आएं और पाकिस्तान की सीमा में 21 मिनट तक रहकर दिखाएं।
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि भारतीय विमान पाकिस्तान में कोई नुक्सान नहीं कर पाये। भारतीय विमानों ने वापस जाते समय चार बम गिराए जिससे कोई नुक्सान नहीं हुआ। गफूर ने कहा कि भारत 350 के करीब आतंकियों को मारने की बात कह रहा है लेकिन वहां कुछ तो मलबा होगा, कुछ तो शव होते लेकिन वहां कुछ भी नहीं है। गफूर ने कहा कि हम लोगों को वहां ले जा रहे हैं और कोई भी वहां जाकर देख सकता है।
वहीं पाकिस्तान का मीडिया भी दावा कर रहा है कि भारतीय विमानों ने बालाकोट में अपना पेलोड गिराया लेकिन इससे कोई नुक़सान नहीं हुआ। पाक मीडिया कह रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत के हवाई हमले को नाकाम कर दिया। वहीं भारत की ओर से कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सीमा के 70 किलोमीटर अंदर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया गया जिसमें बड़ी तादाद में आतंकियों और कमांडरों को मार गिराया गया। भारत ने ये भी कहा कि इस हमले की जानकारी दूसरे देशों को दे दी गई है।