भारत की वायु सेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट पर हमला करने के बाद एहतियात के तौर पर हरियाणा के जिला सिरसा में सभी विभागों को हर समय तैयार रहने के लिये अलर्ट कर दिया गया है। इस बाबत जिला प्रशासन की ओर से सभी विभागों को पत्र लिखकर सूचित कर दिया गया है कि पिछले दिनों पुलवामा में सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। गत रात्रि भारतीय वायु सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई है। इसको मघ्यनजर रखते हुये निर्देश दिये जाते हैं कि आप अपने विभाग से सम्बंधित उपकरण चालू अवस्था में रखें और अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरत पड़ने पर तुरन्त कार्रवाई करने हेतू सुनिश्चित करें।
ये पत्र जिला के सभी विभागों को भेजा गया है। दरअसल सिरसा भी वायु सेना की दृष्टी से काफी अहम स्थान रखता है। ख़बर ये भी है कि पाकिस्तान पर हमला करने वाले एक विमान ने सिरसा के वायु सेना अड्डे से उड़ान भरी थी। वहीं सिरसा भारत – पाकिस्तान की सीमा के नजदीक भी है, इसलिये एहतियात के तौर पर प्रशासन की ओर से ये कदम उठाया गया है। दरअसल भारतीय वायू सेना ने पुलवामा हमले का बदला लेने के लिये मंगलवार सुबह तड़के पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह किया। वायुसेना के करीब 12 मिराज विमानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पाकिस्तान इस हमले से बौखलाया हुया है और पाकिस्तान की ओर से भारतीय इलाके में फायरिंग की जा रही है हालांकि उसका भी जवाब भारतीय सेना की ओर से बखूबी दिया जा रहा है।