बंधूकधारियों ने हिसार में पेट्रोल पंप पर लूट को दिया अंजाम……..
हिसार में पेट्रोल पंप पर लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। नये मामले में हिसार भादरा रोड पर बालसमंद गांव के बनवारी फिलिंग स्टेशन पर कल इतवार शाम को अज्ञात बंदूकधारियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप मालिक कांग्रेस नेता भूपेंद्र कासनिया ने बताया कि कल शाम लगभग 6 बजे अज्ञात बंदूकधारी लुटेरों ने उनके पंप पर धावा बोल दिया और वहां काम करने वाले एक कर्मचारी को तेज धारदार हथियार से चोट मारी जिससे उसका कान कट गया जिसे हिसार के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पेट्रोल पंप मालिक ने कहा कि लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर रखे एक लाख दस हजार का कैश लूट लिया और साथ जाते-जाते सीसीटीवी फुटेज डीवीआर भी अपने साथ ले गए जिससे उनके चेहरों का पता नहीं लग पाया है। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी गई थी लेकिन पुलिस हिसार में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में व्यस्त है और अब तक किसी प्रकार की छानबीन नहीं हो पाई है। हालांकि उन्होंने दावा किया कि रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों में लुटेरो की गाड़ियों का अंदाजा लगाया जा सकता था लेकिन पुलिस अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है और वीआईपी का हवाला देकर बहानेबाजी बना रही है।
हिसार में पेट्रोल पंप पर लूटपाट होना पहली घटना नहीं है, पिछले कुछ समय में ही 10 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। लूट की घटनाओं में पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर जिला की पेट्रोल पंप एसोसिएशन 24 घंटे की हड़ताल पर भी जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस लूट की इन वारदातों को रोक नहीं पाई है।
Report by- रुद्रा राजेश कुण्डू , हिसार