Breaking News
Home / Breaking News / प्रियंका गांधी के बाद रॉबर्ट वाड्रा भी राजनीति में आने को तैयार

प्रियंका गांधी के बाद रॉबर्ट वाड्रा भी राजनीति में आने को तैयार

रॉबर्ट वाड्रा भी राजनीति में रखेंगे कदम……..!

 

प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी राजनीति में आने के संकेत दिये हैं। राबर्ट वाड्रा फिलहाल कई दिनों से ईडी के सवालों का सामना कर रहे हैं। पूरा पूरा दिन वाड्रा को ईडी की पूछताछ में शामिल होना होता है। इस बीच रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि ‘एक दशक से अधिक विभिन्न सरकारों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की। देश के लोगों ने धीरे-धीरे महसूस किया कि इन आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है। लोग इस झूठ से बाहर निकले और मुझपर विश्वास जताया, एक बेहतर भविष्य की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।’

 

रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि ‘मैं जिन बच्चों के बीच में जाता था वहां से लेकर नेत्रहीन विद्यालय तक, मदर टेरेसा के विचारों से, विभिन्न धर्मों के पूजा स्थलों पर जाकर, अनाथालयों में जाकर सेवा करने से, अस्पतालों, मंदिरों के बाहर भूखे और गरीब लोगों को खाना खिलाने से तक बहुत कुछ सीखा और खुद को मजबूत बना कर रखा। केरल, नेपाल और अन्य स्थानों पर बाढ़ आपदा के दौरान मदद भेजना भी एक संतोषजनक अहसास था और सीखने का अनुभव था। अब दिल्ली और राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय के सामने जाना, कई दिनों तक लगभग 8 घंटे तक पूछताछ होना, जबकि मैंने हर नियमों का पालन किया है और निश्चित रूप से ना मैं और ना कोई और कानून से ऊपर नहीं है। इसलिए मैं हर इस चीज से बहुत कुछ सीखता रहा और खुद को मजबूत बनाता रहा।’

 

रॉबर्ट वाड्रा ने आखिर में लिखा कि ‘देश के विभिन्न हिस्सों में काम करते हुए, बहुत दिन रहते हुए मुझे उन लोगों के लिए और अधिक करने की अनुभूति हुई, खास कर यूपी में, जहां मेरी छोटी सी कोशिश बहुत से परिवर्तन कर सकती है। मैंने इन जगहों पर सच्चा प्यार, स्नेह और सम्मान प्राप्त किया जो बहुत वी विनम्रता पूर्वक मुझे मिला। इन सभी वर्षों के अनुभव और सीख को बर्बाद नहीं किया जा सकता है और इसे बेहतर उपयोग के लिए रखा जाना चाहिए। एक बार मुझ पर लगे इन सभी आरोपों के खत्म हो जाने के बाद, मुझे लगता है कि मुझे लोगों की सेवा करने में एक बड़ी भूमिका समर्पित करनी चाहिए।’

 

तो कुल मिलाकर रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी का राजनीति की पारी में साथ देने का फैसला कर लिया है। हालांकि रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि आरोपों के खत्म हो जाने के बाद वो ऐसा करेंगे। तो इस पर देखना होगा कि उन पर लगे आरोप कब खत्म होते हैं फिलहाल तो ईडी ने वाड्रा को उलझा कर रखा हुआ है। ना सिर्फ वाड्रा को बल्कि एक दिन तो वाड्रा की मां को भी ईडी ने जयपुुर में पूछताछ के लिये बुलाया था। जिस पर वाड्रा ने बीजेपी पर तंज कसा था कि ये सरकार बुजुर्गों को भी नहीं बख्श रही है। खैर वाड्रा का दिल भी राजनीति के लिये धड़क रहा है।  

About admin

Check Also

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई साप्ताहिक बैठक

गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई गुरसरांय की पहली साप्ताहिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');