देश के प्रधानमंत्री ने बड़े ही भरोसे के साथ एलान कर दिया है कि वो 2019 चुनाव में वो फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहै हैं और उसके बाद भी मन की बात जारि रखेंगे। मौजूदा कार्यकाल में आखिरी बार मन की बात करते वक्त मोदी साहब ने विश्वास के साथ कहा कि मई महीने के आखिरी रविवार को होगी। यानी लोकसभा चुनाव के बाद एक नए विश्वास के साथ आपके आशीर्वाद की ताकत के साथ फिर एक बार मन की बात के माध्यम से हमारी बातचीत के सिलसिले का आरम्भ करूंगा। पीएम ने कहा कि वर्षों तक आपसे मन की बात करूंगा। यानि प्रधानमंत्री अपनी जीत को पक्का मान रहे हैं। साथ ही वो ये भी इशारा कर रहे हैं कि बीजेपी की ओर से वो ही अगले प्रधानमंत्री होंगे।
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने ऑल इंडिया रेडियों पर मन की बात कार्यक्रम की शुरूआत की थी। ये अपने आप में एक अनोखा प्रोग्राम था। दरअसल ऑल इंडिया रेडियो की साख गिर गई थी। एफएम आने के बाद रेडियो सुनने वाले लोगों की संख्या में बहुत गिरावट आई थी। मोदी ने ऑल इंडिया रेडियो को एक बार फिर से ज़िंदा किया। शुरूआत में बहुत से लोग बड़े उत्सुक से प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सुनने के लिये रेडियो के सामने बैठते थे। टीवी चैनल्स भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करते थे। धीरे धीरे इस कार्यक्रम को लेकर भी लोगों की दिलचस्पी कम होने लगी। हालांकि पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से मौजूदा मुद्दों पर बात की और लोगों को सीधा अपने साथ जोड़ने की कोशिश की।