पुलवामा हमले में शहीद जवानों की शहादत को ताउम्र ये देश याद रखेगा। पुलवामा हमले के बाद भी हमने कई बहादुर जवान खो दिये हैं। आतंकवाद का मुकाबला करते हुये मेजर ढौंडियाल के अलावा कई और जवान पहले खो दिेेये तो अब जम्मू कश्मीर पुलिस के बहादुर और नौजवान डीएसपी अमन ठाकुर को आज खो दिया। अमन ठाकुर रविवार को आतंकियों का मुकाबला करते हुये शहीद हो गया।
दरअसल श्रीनगर से करीब 70 किमी दूर कुलगाम एरिया में सुरक्षा बलों को आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया और इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। मारे गये तीनों आतंकी जैश-ए-मौहम्मद के बताये जा रहे हैं। वहीं इस मुकाबले में डीएसपी अमन ठाकुर शहीद हो गए। शहीद अमन ठाकुर जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2011 बैच के अधिकारी थे औऱ वो जम्मू-कश्मीर पुलिस में काउंटर टेरेरिजम विंग की अगुआई कर रहे थे। ठाकुर की बहादुरी पर पूरा देश गमगीन है और शहादत को सलाम कर रहा है।
शहीद हुये अमन ठाकुर दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र कुलगाम में डीएसपी थे। उन्होंने इलाके में आतंक विरोधी अभियानों में डट कर अगुवाई की थी। वहीं उनकी सेवा के लिए पिछले महीने ही उन्हें डीजीपी का कमेंडेशन मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया था।अमन ठाकुर अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और एक 6 साल के बेटे को छोड़ गये हैं।