भारत के मुकेश अंबानी दुनिया में 12 वें सबसे बड़े अमीर हैं। मतलब मुकेश अंबानी से पहले 11 लोग हैं पूरी दुनिया में । दुनिया में 500 बड़े अमीरों में 19 भारतीय हैं। हालांकि टॉप-10 में कोई भारतीय शामिल नहीं है लेकिन 12वें नंबर पर जरूर मुकेश अंबानी ने जगह बनाई है। मुकेश अंबानी की कुल आय 3.40 लाख करोड़ रूपये यानि 48 अरब डॉलर है। वहीं अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस लंबे समय से दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। उनकी कुल आय 135 अरब डॉलर यानि 9.58 लाख करोड़ रुपए है। दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट बिल गेट्स की नेटवर्थ 98.2 अरब डॉलर यानि 6.97 लाख करोड़ रुपए है।
दरअसल जुलाई 2018 में मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े अमीर बन गए थे। अंबानी ने चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के चेयरमैन जैक मा को भी पीछे छोड़ दिया था। अभी जैक मा 19वें नंबर पर हैं। उनकी संपति 41.6 अरब डॉलर यानि 2.95 लाख करोड़ रुपए है। हालांकि जैक मा चीन के सबसे बड़े अमीर व्यक्ति हैं। दरअसल 2018 मे अक्तूबर से लेकर दिसंबर तक कंपनी को 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ। इतना मुनाफा कमाने वाली वो देश की पहली निजी कंपनी है। मुकेश अबानी की कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है, वहीं मुकेश के भाई अनिल अंबानी मुकेश के मुकाबले काफी पीछे चले गये हैं।