‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ की जगह अब ‘मोदी है तो मुमकिन है’………..
आपको याद होगा 2014 के चुनाव में बहुत सुनने को मिलता था ‘अच्छे दिन आने वाले हैं।’ दरअसल ये बीजेपी की नारा था। इस नारे को पूरा ब्रांड बनाया गया था। हर गली , मोहल्ले , रैली में ये बजता था। इस बार बीजेपी का नारा है ‘मोदी है तो मुमकिन है।’ खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस नारे का राजस्थान से आगाज किया है। मोदी ने बहुत से मुद्दों का जिक्र किया और कहा कि ये सब इसलिये हुया क्योंकि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’ अब आने वाले दिनों में बीजेपी की ओर से हर जगह यही सुनने को मिलेगा कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के टोंक में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। टोंक राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की विधानसभा सीट है। यहां मोदी ने अपनी सरकार की बहुत सारी उपलब्धियों को गिनवाया और कहा कि ये सब ‘मोदी है तो मुमकिन है’ कि वजह से हो पाया है। मोदी ने साथ ही इमरान खान और कश्मीर में आतंकवाद का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि हमारी लड़ाई कश्मीरियों के खिलाफ नहीं बल्कि कश्मीर के लिए है।
2014 के लोकसभा के चुनाव में ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ और ‘अबकी बार मोदी सरकार’ पर बीजेपी ने पूरा चुनावी प्रचार किया था। अब नये नारे को लेकर काफी समय से माथापच्ची चल रही थी। अब मोदी ने खुद बोल दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है। इसके अलावा विज्ञापन के तौर पर भी मोदी के फोटो के साथ ये स्लोगन लिखा हुआ दिखाई देने लग गया है। देखना होगा कि ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ कि तरह क्या बीजेपी इस नये नारे के साथ लोगों को विश्वास दिला पाती है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’ या नहीं।