आप देखते होंगे कि वॉट्सऐप पर रोजाना हजारों मैसेज आते हैं। आजकल तो हर किसी के वॉट्सऐप मे बहुत से ग्रुप बने हुये हैं। आप देखते होंगे कि कई बार कुछ लोग आपत्तिजनक मैसेज भेज देते हैं। अब अगर कोई वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं जिसके बाद उस पर कार्रवाई की जायेगी। जी हां ऐसे मैैसेज को लेकर आप दूरसंचार विभाग को शिकायत करेंगे।
कैसे करेंगे शिकायत…….
जिस किसी ने भी आपको मैसेज भेजा है। आपने क्या करना है कि उस मैसेज का स्क्रीन शॉट और मैसेज भेजने वाले का नंबर ccaddn-dot@nic.in मेल आईडी पर भेजना है। अगर आपको किसी भी तरह का आपत्तिजनक मैसेज जैसे अभद्र , धमकी भरा, जान से मारने वाला या अश्लील मैसेज मिलता है तो आप उसको लेकर शिकायत उपरोक्त मेल आईडी पर दर्ज करवा सकते हैं। दूससंचार विभाग की ओर से कहा गया है कि शिकायत मिलने के बाद तुरंत टेलिकॉम ऑपरेटर और साथ ही पुलिस को सूचना दे दी जायेगी जिसके बाद आरोपी पर कार्रवाई होगी।
दरअसल पिछले दिनों कई मीडिया वालों को धमकी भरे और गालियों से भरे मैसेज मिले हैं। जब उनकी ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई तो दूरसंचार विभाग ने ये एक्शन लिया है। दूरसंचार विभाग के मुताबिक इस तरह के कंटेंट पर रोक है। दूरसंचार विभाग ने ई-मेल के जरिये शिकायत लेने की प्रक्रिया शुरू की है साथ ही टेलीकॉम की कंपनियों को भी गलत मैसेज भेजने वाले ग्राहकों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।