महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी चूड़ियां……….
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में हरियाणा महिला कांग्रेस ने पुलवामा हमले को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम स्पीड पोस्ट से चूड़ियां भेजी हैं। महिला कांग्रेस ने कहा कि अगर पीएम मोदी अपने वादे पूरे नहीं कर सकते तो उनको ये चूड़ियां पहन लेनी चाहिए।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में जनाक्रोश सड़कों पर है। देश के लोग अपने अपने तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, कहीं पुतले जलाए जा रहे हैं , कहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं और लोग इस समय पूरी तरह से देश की सेना के साथ खड़े हैं। इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस की महिला इकाई ने कुरूक्षेत्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चूड़ियां भेजी हैं, महिला कांग्रेस ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री अपने द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं कर सकते तो उनको ये चूड़ियां पहन लेनी चाहिए। हरियाणा महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष अमरदीप कौर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं पर कार्रवाई कुछ भी नहीं है। उन्होनें कहा कि देश के लोगों में भारी गुस्सा है और लोग सरकार की तरफ देख रहे हैं कि सरकार कब पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी।
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर एक जवान का सर काटा जाएगा तो बदले में पाकिस्तान के 10 आतंकवादियों का सर काट के इसका बदला लिया जाएगा अब नरेंद्र मोदी की वह ललकार कहां है। उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस मांग करती है कि या तो कार्रवाई की जाये या फिर पीएम ये चूड़ियां पहन लें ।