अनिल अंबानी को अवमानना के मामले में जेल जाना पड़ सकता है। जी हां, सुप्रीम कोर्ट ने एरिक्सन इंडिया की याचिका पर अनिल अंबानी को अवमानना का दोषी करार दिया है।
इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर तय समयसीमा के अंदर भुगतान नहीं किया जाता, तो तीनों को तीन-तीन महीने के कारावास की सजा होगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने आदेश की अवहेलना के लिए तीनों पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
दरअसल टेलिकॉम उपकरण निर्माता एरिक्सन ने अनिल अंबानी और अन्य के खिलाफ बकाया भुगतान नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। एरिक्सन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि रिलायंस ग्रुप के पास राफेल विमान डील में निवेश के लिए रकम है लेकिन वो उसके 550 करोड़ के बकाये का भुगतान करने में असमर्थ है। हालांकि इस आरोप का अनिल अंबानी की कंपनी की ओर से इंकार किया गया। कुछ समय पहले ये ख़बर भी आई थी कि अनिल अंबानी की कंपनी दिवालिया के लिए अपील कर रही है। अनिल अंबानी के भाई मुकेश अंबानी की कंपनी तो लगातार तरक्की कर रही है वहीं अनिल अंबानी की हालत ठीक नहीं लग रही है।