जयपुर जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या…….
पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में गुस्सा है। लोगों की सरकार से मांग है कि बदला लिया जाये। वहीं इसी बीच राजस्थान से एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि जयपुर जेल मे बंद एक पाकिस्तानी कैदी शकीरूल्लाह की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद कई कैदियों ने पाकिस्तानी कैदी की पीट-पीट कर हत्या की है। जिन कैदियों ने ये हत्या की है उनकी संख्या तीन बताई जा रही है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जिस पाकिस्तानी कैदी शकीरूल्लाह की हत्या की गई है, बताया जा रहा है कि वो जासूसी के आरोप में जयपुर की जेल में सजा काट रहा था।
दरअसल पुलवामा हमले के बाद हरियाणा के मुलाना और उतराखंड के देहरादून में कुछ कश्मीरी छात्रों को भी गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों का गुस्सा इसलिये था कि कुछ कश्मीरी छात्रों ने पुलवामा हमले की फेवर में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। हालांकि बाद में वो छात्र पंजाब के मोहाली में पहुंचे और वहां उनको पनाह मिली। वहीं खुद सीआरपीएफ ने कई कश्मीरी छात्रों को लोगों के गुस्से बचा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।