हरियाणा के अगले डीजीपी मनोज यादव होंगे। तीन अफसर पैनल में थे, के सेल्वराज, कृष्ण कुमार सिंधू और मनोज यादव। आखिरकार मनोज यादव के नाम पर लगी मुहर। मनोज यादव अगले दो साल तक हरियाणा के डीजीपी होंगे। इसी के साथ ही हरियाणा में कई आईपीएस अफसरों के तबादले हुये हैं। जिनकी पूरी लिस्ट आप देख सकते हैं।
दरअसल कुछ समय बाद ही लोकसभा के चुनाव हैं और ऐसे में उन चुनावों की घोषणा होने से पहले राज्य सरकार की ओर से ये तबादले किये गये लगते हैं। वहीं कई दिनों से डीजीपी पद के लिये कशमकश चल रही थी, जो आज खत्म हो गई। अब मनोज यादव हरियाणा के अगले डीजीपी होंगे।