लंदन में पाकिस्तान दूतावास के बाहर भारतीयों का प्रदर्शन…….
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये वीर जवानों की शहादत का दर्द और गुस्सा हर भारतीय में नजर आ रहा है। चाहे वो भारत में हो या फिर किसी दूसरे देश में। इंग्लैंड की राजधानी लंदन में भी भारतीय लोगों ने पाकिस्तान दूतावास के सामने प्रदर्शन किया। काफी संख्या में भारतीय लंदन में पाकिस्तान दूतावास के बाहर इक्कठे हुये और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। भारतीयों ने यहां इमरान खान मुर्दाबाद और हाफिज सईद मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। भारतीय लोगों ने तिरंगा झंडा हाथ में लेकर अपने गुस्से का इजहार किया।
दरअसल पुुलवामा में शहीद हुये जवानों के बाद चार और जवान कश्मीर में शहीद हो चुके है। ऐसे में देश मे गुस्सा बढ़ता जा रहा है। देश के लोग चाहते हैं कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा। हालांकि कश्मीर में सेना का अभियान चल रहा है और पुलवामा आत्मघाती आतंकी हमले के मास्टरमाइंड कामरान राशिद गाजी के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार गाजी के अलावा स्थानीय जैश आतंकी बिलाल अहमद नाइक उर्फ राशिद भी मुठभेड़ में मारा गया है।
पिछले चार दिन में देश के 45 जवान शहीद हो चुके हैं। सरकार ने कहा है कि देश के जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी और बदला लिया जायेगा। वहीं दुनिया के ज्यादातर देश पुलवामा हमले के बाद भारत के साथ दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका ने तो साफ शब्दों में पाकिस्तान को कह दिया है कि वो आतंकी संगठनों को पनाह देना बंद करे।